Saturday, 11 December 2021

बच्चों के बीच पैर पसारता वायरस, नाइजीरिया से लौटे बच्चों में ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने का डर, इंदौर में बीते 10 दिन में 9 बच्चे संक्रमित


दुनिया अभी डेल्टा जैसे कोरोना वायरस से लड़ ही रही थी कि दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए इस ओमिक्रॉन नाम के संकट ने पूरी दुनिया को नई मुसीबत में फंसा दिया है.  कैसे ताजा हालात से निपटा जाए. कोशिश है कि कोरोना के नए रूप की देश में एंट्री ना होने पाए. वहीँ अफ्रीकी देश नाइजीरिया से लौटे भाई-बहन के ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने का डर बना है | इंदौर में 10 दिन में 9 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। सभी एसिम्प्टोमैटिक हैं और 3 को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इससे कुछ राहत मिली थी, लेकिन नाइजीरिया से लौटे 8 और 14 साल के भाई-बहन के संक्रमित मिलने पर डर बढ़ गया है। नाइजीरिया अफ्रीकन कंट्री है जो कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की हाई रिस्क कंट्री में शामिल है। यहां कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है। संक्रमित मिले दोनों भाई-बहन में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए सैम्पल टेस्ट के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली भेजे गए हैं। 15 दिन में रिपोर्ट आ जाती है, लेकिन इन दिनों रिपोर्ट आने में देरी हो रही है।

इंदौर में संक्रमित मिले 9 में 7 बच्चों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने आई है। सातों के पहले पेरेंट्स संक्रमित आए, इसके बाद टेस्ट में बच्चे भी पॉजिटिव मिले। जबकि, दोनों भाई-बहन की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है। भाई-बहन मां के साथ पिता से मिलने नाइजीरिया गए थे। मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है।मेडिकल एक्सपर्ट भी मानते हैं कि अभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में खुद बच्चों, उनके परिजन और स्कूल मैनेजमेंट को कड़ी एहतियात बरतनी होगी। बच्चों को लेकर अब चिंता इसलिए भी हो गई है, क्योंकि अब स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो चुके हैं। इंदौर में कुछ स्कूल्स के बारे में शिकायतें मिली थी कि वे इससे ज्यादा क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं। इस बीच 6 दिसम्बर को कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए सभी एसडीएम की जवाबदेही तय की और निर्देश दिए कि जिन भी स्कूलों में 50 फीसदी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि इस बीच संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ते देख स्कूल भी सचेत हो गए तो कई पेरेंट्स ने छोटे बच्चों की फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी।

Thursday, 11 November 2021

उत्तम प्रदेश साप्ताहिक समाचार पत्र (11 नवम्बर)


उत्साह व उल्लास से मनाया छठ महापर्व





श्री माता पिता गुरु मार्गदर्शन शिक्षा व बहुउद्देशीय संस्था भोपाल  छठ पर्व के शुभ अवसर पर अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष सीमा भारती जी पूजा विश्वकर्मा काजल विश्वकर्मा सूरज राठौर राजू राठौर राजीव नेताजी विकास द्विवेदी धीरज पांडे नीरज पांडे अंगद विश्वकर्मा एवं सस्थां के सभी सदस्य द्वारा अरेरा हिल्स स्थित भीम नगर छठ पूजा में माता बहनों को नि:शुल्क अरघ दान किया गया एवं अध्यक्ष जी ने क्षेत्र के सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी |

एएसजी हॉस्पिटल, लायंस क्लब और अमेरिकन ऑप्टिकल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया

 


E4 सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में 10 नवम्बर को एएस जी हॉस्पिटल, लायंस क्लब और अमेरिकन ऑप्टिकल की ओर से  निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।  आयोजन लायंस क्लब द्वारा लगाया गया जिसमें एसजी आई अस्पताल की टीम निशुल्क आंखों की जांच करके सेवा दी एवं अमेरिकन ऑप्टिकल एमपी नगर द्वारा निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया |

Friday, 22 October 2021

आज कन्हैया, हार्दिक व जिग्नेश आएंगे पटना, उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर तीन-तीन दिन करेंगे प्रचार

आज कन्हैया, हार्दिक व जिग्नेश आएंगे पटना, उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर तीन-तीन दिन करेंगे प्रचार

 

पटना

हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले युवा नेता कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी बिहार दौरे पर शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर को आ रहे हैं। तीनों नेता तीन-तीन दिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी शुक्रवार को ही बिहार दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने अपने तीनों युवा नेताओं कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद तीनों नेता पहली बार बिहार आ रहे हैं। पार्टी ने तीनों नेताओं के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी तय कर दिया है। प्रभारी के साथ तीनों नेता पटना आने के बाद सदाकत आश्रम जाएंगे। उस दिन सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं की बैठक होगी। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नेता उस दिन कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उसी दिन शाम में तीनों युवा नेता तारापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 23, 24 व 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश व हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता चुनाव प्रचार करेंगे। चुनाव 30 अक्टूबर को होना है।

भारत - बांग्लादेश सद्भावना रैली में शामिल हुए सभापति, दिया शांति, भाईचारा और सद्भावना का संदेश

भारत - बांग्लादेश सद्भावना रैली में शामिल हुए सभापति, दिया शांति, भाईचारा और सद्भावना का संदेश

रायपुर
भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव 75 वां एकदिवसीय 3000 किमी साइकल यात्रा एवम बांग्लादेश  मुक्ति की स्वर्ण जयंती का कार्यक्रम भारत - बांग्लादेश सद्भावना रैली का आयोजन किया गया है। यह साइकिल रैली महाराष्ट्र की अहमद नगर से निकलकर  गुरुवार को रायपुर पहुंची। सुंदरनगर में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे  द्वारा इसका स्वागत किया गया।  

महाराष्ट्र के अहमद नगर  से आए हुए 25 महिला एवम 70 पुरुष  उत्साहवर्धन करते हुए प्रमोद दुबे साइकिल रैली में शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवम  नो वेहीकल डे के सभी साथियों के साथ साइकिल में कंधे से कंधा मिलाकर  भारत जोड़ो -भारत जोड़ो छत्तीसगढ़ की कामना -बनी रहे सद्भावना जात पात की बात छोड़ो - भारत जोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगाते हुए रायपुर शहर को सद्भावना,प्रेम भाईचारे एवम शांति  का संदेश देते हुए सुंदरनगर ,लाखे नगर ,पुरानी बस्ती होते हुए बूढ़ा तालाब पहुंची। यहां परआयोजित कार्यक्रम में  रायपुर  पद्मशाली समाज के अध्यक्ष गोपाल पद्मवार ,तथा समाज के सदस्य द्वारा बूढ़ा तालाब में भव्य स्वागत कर लोगो को सम्मानित किया गया। यह रैली महाराष्ट्र से छतीशगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश, झारखंड ,बिहार ,ओड़ीसा होते हुए बांग्लादेश के नवाखली में रैली का समापन होगा।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास,महामंत्री अविनय दुबे, निर्मल पांडे, शहर सचिव मुन्ना मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी , नवीन चंद्राकार,शहर प्रवक्ता  बंशी कन्नौजे , वार्ड अध्यक्ष - सुयश शर्मा,राजेश यदु, सुनील ध्रुव, सागर वानखेड़े, मलिका प्रजापति, डोमन चौहान, डा. विष्णु राजपूत, लीलाधर वैष्णव, नीलमणि ,  एवम बड़ी संख्या में नो व्हीकल डे के सभी सदस्य साइकिल में भारत बांग्लादेश सद्भावना साइकिल रैली में आए हुए लोगो का रैली में शामिल होकर उत्साह बढ़ाया। 

कश्‍मीर में आतंक का असर: जम्मू से आने वाली ट्रेनें फुल, दिसंबर के पहले हफ्ते तक नहीं हैं सीटें

कश्‍मीर में आतंक का असर: जम्मू से आने वाली ट्रेनें फुल, दिसंबर के पहले हफ्ते तक नहीं हैं सीटें

 

 पटना 
श्मीरी लोगों को टारगेट कर हत्या किए जाने के बाद वहां रह रहे लोग चिंतित हैं। कुछ लोग घर लौट रहे हैं तो कई असमंजस में हैं कि वहां रहा जाए या नहीं। फिलहाल जम्मूतवी से बिहार के अलग-अलग शहरों तक और यहां के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

जम्मूतवी से पटना आने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना अर्चना स्पेशल में सामान्य श्रेणी से लेकर शयनयान व थर्ड एसी में लंबी वेटिंग है। स्लीपर में इस ट्रेन में 24 अक्टूबर को 284, 27 अक्टूबर को 229, 31 अक्टूबर को 238, तीन नवंबर को 238, सात नवंबर को 141 और 10 नवंबर को 177 वेटिंग है। वहीं, इसी ट्रेन के थर्ड एसी में 24 अक्टूबर को 58, 27 अक्टूबर को 52, 31 अक्टूबर को 84, तीन नवंबर को 79, सात नवंबर को 43 और 10 नवंबर को 14 वेटिंग है, जबकि इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग में अक्टूबर से नवंबर के दूसरे हफ्ते तक लंबी वेटिंग है। उधर, जम्मूतवी से बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किउल के रास्ते हावडा जाने वाली 02332 स्पेशल में स्लीपर, थर्ड एसी व सामान्य श्रेणी में लंबी वेटिंग है। इस ट्रेन के स्लीपर में 24 अक्टूबर को 254, 25 अक्टूबर को 270, 28 अक्टूबर को 271, 31 अक्टूबर को 287 और एक नवंबर को 318 वेटिंग है। चार नवंबर को इसमें रीग्रेट स्थिति है।

 
जम्मूतवी से सासाराम, गया के रास्ते हावड़ा जाने वाली ट्रेन में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किसी भी श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं है। जम्मूतवी कोलकाता स्पेशल 03152 में स्लीपर श्रेणी में 22 अक्टूबर को 274, 23 अक्टूबर को 183, 24 अक्टूबर को 190, 25 अक्टूबर को 151, 26 अक्टूबर को 148 और 27 अक्टूबर को 140 वेटिंग है। इसी तरह इसमें थर्ड एसी में 22 अक्टूबर को 72, 23 अक्टूबर को 91, 24 अक्टूबर को 54, 25 अक्टूबर को 50, 26 अक्टूबर को 40 और 27 अक्टूबर को 47 वेटिंग है, जबकि इस ट्रेन में 22 अक्टूबर को सेकेंड सीटिंग में रीग्रेट है। बाकी तिथियों में भी वेटिंग है।

PM मोदी15 नंवबर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने भोपाल आएंगे

PM मोदी15 नंवबर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने भोपाल आएंगे

 

भोपाल
मध्य प्रदेश में भले ही अभी विधानसभा चुनाव में लंबा समय बाकी हो, लेकिन बीजेपी ने मिशन 2023 के लिए मैदानी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे के अनुसार वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। आयोजन में प्रदेश भर के करीब 4 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है। प्रवास के दौरान मोदी पुनर्निमित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी कर सकते हैं।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हाेगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब डेढ़ लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक रहेंगे। आयोजन की रूपरेखा को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अफसरों की बैठक बुलाई है। इसके बाद राज्य सरकार की तरफ से पीएमओ को प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा जाएगा।

इससे पहले, 18 सितंबर को जबलपुर में राजा शंकरशाह- रघुनाथ शाह के शहीदी दिवस पर बीजेपी के आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह के बाद अब मोदी के दौरे को भी आदिवासियों को 2023 के चुनाव के लिए लुभाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। वजह यह है कि राज्य में 43 समूहों वाले आदिवासियों की आबादी 2 करोड़ से ज्यादा है, जो 230 में से 84 विधानसभा सीटों पर असर डालती हैं। मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को आदिवासियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया था।