Advertisement |

केबीसी 13 शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने बड़े गर्मजोशी के साथ की. शो में कुछ बदलाव हुए हैं और एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑडियंस को स्टूडियो बुलाया गया और एक उचित दूरी पर सभी को बैठाया गया. अमिताभ बच्चन भी जनता को देख बेहद खुश नजर आए और सभी का स्वागत किया. शो में पहले कंटेस्टेंट थे झारखंड से आए ज्ञानराज. वे शो में 3,20,000 रुपये जीत पाने में सफल रहे. बता दें कि 12 लाख 50 हजार रुपये के प्रश्न का जवाब देने में ज्ञानराज नाकाम रहे. उन्होंने काफी देर तक विचार-विमर्श किया मगर उन्हें सही जवाब नहीं पता था. शो में ज्ञानराज अपनी मां और अपनी बहन के साथ आए थे. ज्ञानराज को एक दफा इसरो से ऑफर आया था. मगर उसी दौरान उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था. इसके बाद ज्ञानराज ने इसरो के ऑफर को ठुकरा दिया था और अपनी मां का इलाज कराया था. उनका सपना है गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाना और शिक्षित करना. वे प्रधानमंत्री मोदी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति का हिस्सा हैं.
0 Comments: