Advertisement |

सीतापुर
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की 190 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए 136 योजनाओं का शिलान्यास भी किया है। उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाएं एक माह के भीतर प्रभावी हो जाएं। सभी शिलापट्ट संबंधित स्थलों पर स्थापित भी हो। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार 11.45 पर सीतापुर पहुंचे और नगर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में जिले में स्थापित योजनाओं का लोकार्पण किया। 190 योजनाओं के लोकार्पण में जिले के सभी क्षेत्रों से जुड़ी सड़कें शामिल की गईं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले को गुणवत्तापूर्ण सड़कों की सौगात दी जा रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सबका साथ और सबका विकास की बात कही। इस दौरान सांसद राजेश वर्मा, अशोक रावत, विधायक रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, महेन्द्र यादव, शशांक त्रिवेदी, सुरेश राही, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा मौजूद रहे।
0 Comments: