Saturday, 14 August 2021

फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ, 2 अक्टूबर को होगा समापन

Advertisement

 

रायपुर
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य तथा  सहायक आयुक्त द्वयबिरजा मिश्रा ,श्री अशोक कुमार मिश्रा एवं प्राचार्यप्रभा मिंज की गरिमामयी उपस्थिति में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2021 का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के दिन तक चलेगा।

 सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित छात्रों ने स्पोर्ट्स टीचर के नेतृत्व में यह प्रतिज्ञा ली कि हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा फिजिकल एक्सरसाइज करेंगे, अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत पर्वों का देश है। यहाँ के लगभग अधिकांश पर्वों में खेल कूद का अपना विशेष महत्व  रहा है। विभिन्न अवसरों पर कुश्ती, कब्बडी, दौड़, रिले रेस, ऊंची कूद, रस्सी कूद, फुटबॉल, क्रिकेट आदि क्रीड़ा प्रतियोगिता इसलिए आयोजित किए जाते हैं ताकि हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।हमारा देश युवाओं का देश माना जाता है। यहाँ युवाओं की संख्या अन्य देशों की तुलना में अधिक संख्या में है। ये युवा एवं देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहें इसीलिए भारत सरकार ने फिट इंडिया फ्रीडम रन की मुहिम चलायी है। हम सबको इस मुहिम में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाना है।

समाज या देश में आयोजित बहुत से  कार्यक्रम ऐसे होते हैं जिसके करने से दूसरों को फायदा होता है। लेकिन फिट इंडिया फ्रीडम रन ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सम्मिलित होने से खुद हमें फायदा होगा। इसलिए आप सभी अपने लिए कम से कम आधा घंटे का समय निकालकर फिजिकल एक्सरसाइज करें तथा बच्चे कम से कम प्रतिदिन 40 मिनट या तो गेम्स पीरियड में या अपनी रुचि के अनुसार किसी न किसी आउटडोर गेम्स के लिए समय निकालें। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं दसवीं, बारहवीं के कुछ छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: