Advertisement |
मुरैना
चंबल नदी खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर चल रही है। चंबल नदी में खतरे का निशान 138 मीटर पर है, जबकि चंबल नदी दोपहर 12 बजे तक 144 मीटर पर बह रही है। चंबल से कई गांव घिर गये हैं। जिला प्रशासन रेस्क्यू दल द्वारा चंबल से घिरे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
0 Comments: