Friday, 6 August 2021

दिल्ली में कैसा होगा मौसम?- बिहार-यूपी समेत यहां 9 अगस्त तक होगी भारी बारिश

Advertisement

 

 नई दिल्ली 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होगी और इस मूसलाधार बारिश का सिलसिला 9 अगस्त तक चलता रहेगा। आईएमडी  ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में व्यापक से भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बारिश के बाद उमस भरी गर्मी झेल रही दिल्ली के लिए कोई बड़ी राहत नहीं है, यहां कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 5 दिन बादलों के जमकर बरसने की संभावना है। वहीं राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी जताई गई है।


मध्य प्रदेश में भारी बारिश

आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में व्यापक वर्षा की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए, विभाग ने 10 अगस्त से बढ़ी हुई वर्षा गतिविधि के साथ 9 तारीख तक अलग-अलग  जगहों पर भारी से लेकर गिरावट के साथ काफी व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है; 5 और 6 तारीख को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और 8 और 9 अगस्त, 2021 को अरुणाचल प्रदेश में बारिश होगी।

यूपी में भारी बारिश

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है, इसी अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।  इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 9 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत प्रायद्वीपिय व मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में कमी का दौर जारी रहेगा।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: