Friday, 20 August 2021

महंगाई पर सवाल पूछने वाले को BJP नेता ने दी अफगानिस्तान जाने की सलाह

Advertisement

 

भोपाल 
मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर एक पत्रकार को तालिबान शासित अफगानिस्तान जाने की सलाह दी। कटनी जिले में भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख रामरतन पायल ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों के बारे में सवाल ऐसे समय में पूछे जा रहे थे जब देश में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी की तीसरी लहर आने वाली है। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और उनके आसपास के समर्थक, न तो कोई सामाजिक दूरी बनाए हुए थे और न ही मास्क पहने हुए थे। आपको बता दें कि महामारी के प्रसार से निपटने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स में यह सबसे जरूरी है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक स्थानीय रिपोर्टर को कीमतों में वृद्धि और पेट्रोल की दरों पर सवाल पूछते हुए देखा जा रहा है। सवाल सुनते ही बीजेपी नेता ने आपा खोते हुए कहा, “तेल तालिबान से ले आओ। अफगानिस्तान में पेट्रोल ₹50 (प्रति लीटर) है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं है। जाओ और वहां से तेल भरवा लो। कम से कम यहां (भारत में) तो सुरक्षा है।"

बढ़ती महंगाई की बात पर पायल ने कहा, “कोरोना वायरस की तीसरी लहर देश में आने की संभावना है और आप पेट्रोल के बारे में बात कर रहे हैं। देश किस संकट से गुजर रहा है यह आप नहीं देख सकते।”

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: