Wednesday, 11 August 2021

आत्म -निर्भर नारी शक्ति से संवाद

Advertisement

 

भोपाल

"आत्म-निर्भर नारी शक्ति से संवाद" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, तमिलनाडु और मणिपुर की स्व-सहायता समूहों से जुड़ी आत्म-निर्भर महिलाओं से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड के ग्राम सोनियामार के कृष्णा समूह की सदस्य मास्टर कृषि सखी (सीआरपी) सुचंपा सिंह से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा।

प्रदेश के दूरस्थ अंचल में स्थित आदिवासी बहुल अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सोनियामार के कृष्णा समूह की सदस्य मास्टर कृषि सखी सुचंपा सिंह विभिन्न राज्यों में जाकर कृषि सखी के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ देते हुए कृषकों का सहयोग कर चुकी हैं। समूह से जुडकर वे स्वयं आत्म-निर्भर हुई हैं। साथ ही उन्होंने अपने गाँव, जिला और प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में भी आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिये उन्नत कृषि तकनीक, जैविक पद्धति को अपनाने के लिये समूह सदस्यों और कृषकों को जागरूक किया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एल.एम. बेलवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूहों का गठन कर ग्रामीण निर्धन परिवारों को संगठित करते हुए उनके आर्थिक, सामाजिक सशक्तीकरण के लिये काम किया जा रहा है। समूह सदस्यों को समूहों, ग्राम संगठनों, संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से तथा बैंक ऋण के रूप में सस्ती ब्याज दरों पर आसान प्रक्रिया से वित्तीय सहायता की जाती है, जिससे उन्हें बिना कठिनाई के आजीविका गतिविधियाँ शुरू अथवा सुदृढ़ करने का अवसर मिल सके।

मध्यप्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अभी तक सभी जिलों में लगभग 44 हजार 800 ग्रामों में प्रवेश किया जा चुका है। मिशन के माध्यम से अब तक प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लगभग 37 लाख 73 हजार जरूरतमंद निर्धन परिवारों को लगभग 3 लाख 31 हजार स्व-सहायता समूहों से जोड़ लिया गया है। लगभग 31 हजार ग्राम संगठनों एवं लगभग 1 हजार संकुल स्तरीय संगठनों का गठन किया जा चुका है।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: