Advertisement |
रायपुर
एमवे इंडिया ने इमैनुएल ग्लोबल कंसल्टेंसीज के माध्यम से एमवे और इसके न्यूट्रीलाइट रेंज के उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओलंपियन साइखोम मीराबाई चानू के साथ साझेदारी करते हुए उसे अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। चानू सभी मंचों पर न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और आॅल प्लांट प्रोटीन जैसे बुनियादी रेंज पर केंद्रित कंपनी के अभियानों की अगुवाई करेगी। ओलंपिक पदक विजेता के साथ यह साझेदारी विशेष रूप से देश में महिलाओं और युवाओं के लिए एमवे के स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप है।
एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा कि एमवे और न्यूट्रीलाइट विश्व स्तर पर उद्यमिता, अवसर, महिला सशक्तिकरण, पोषण और कल्याण के सर्वोत्तम प्रतीक हैं। मीराबाई चानू के साथ जुड़ाव एक स्वाभाविक पसंद है। वह आशा, प्रतिबद्धता, आत्म-सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवन के हमारे मूल्यों का उदाहरण देती हैं; और तंदरूस्ती के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है। यह लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने की हमारी प्रवृत्ति को और बढ़ाने के लिए उन्हें एक आदर्श साथी बनाता है।
अपने जुड़ाव के बारे में बताते हुए हुए मीराबाई चानू ने कहा कि न्यूट्रीलाइट एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसे आहार खुराक के लिए वनस्पति-आधारित दृष्टिकोण के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। एक पेशेवर एथलीट के रूप में, मैं हमेशा अपनी फिटनेस और अपने खेल को बेहतर बनाने के तरीकों की तलाश में रहती हूं। इसलिए संतुलित आहार के माध्यम से उचित पोषण मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं न्यूट्रीलाइट के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हूं, जो दुनिया का नंबर एक विटामिन और डाइटरी सप्लीमेंट ब्रांड है, जो लोगों के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Comments: