Wednesday, 18 August 2021

सुबह हल्की बारिश, दोपहर को निकला तेज धूप, उमस ने किया परेशान

Advertisement

रायपुर
राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्र में आज सुबह अचानक से काले बादल छा गए और ऐसा लगा कि जमकर बारिश होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि थोड़ी देर हल्की वर्षा होने के बाद थम गई और दोपहर को तेज धूप निकलने से लोग उमस से परेशान होने लगी। इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों के अंदर अच्छी बारिश होगी, बादलों में एक एक द्रोणिका बनी हुई है जिसके कमजोर होने के बाद तेज होने की उम्मीद है, इसी कारण आज सुबह हल्की बारिश होने के बाद तेज धूप निकल आई है और पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो अब तक 1 जून से 17 अगस्त तक लगभग 669.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 669.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1038.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 446.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 574.4 मिमी, सूरजपुर में 860.3 मिमी, बलरामपुर में 743.5 मिमी, जशपुर में 704.6 मिमी, कोरिया में 739.8 मिमी, रायपुर में 561.1 मिमी, बलौदाबाजार में 643.8 मिमी, गरियाबंद में 580.3 मिमी, महासमुंद में 541.8 मिमी, धमतरी में 584.1 मिमी, बिलासपुर में 712.5 मिमी, मुंगेली में 630.3 मिमी, रायगढ़ में 591.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 668.7 मिमी, कोरबा में 972.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 734.7 मिमी, दुर्ग में 610.4 मिमी, कबीरधाम में 520 मिमी, राजनांदगांव में 486.2 मिमी, बेमेतरा में 754 मिमी, बस्तर में 627.9 मिमी, कोण्डागांव में 652.7 मिमी, कांकेर में 564.3 मिमी, नारायणपुर में 786.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 660.1 मिमी और बीजापुर में 745 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: