Friday, 20 August 2021

विधानसभा की उपक्रम समिति ने किया जायसवाल निको स्टील का आकस्मिक दौरा

Advertisement

 

रायपुर
विधानसभा की उपक्रम समिति ने औद्योगिक क्षेत्र उरला और सिलतरा का आकस्मिक दौरा किया इस दौरान उन्होंने सड़क की बंद बत्ती और सड़कों की बदतर हालत को देखने के बाद सांकरा सिलतरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट पहुंचे, तो यहां के प्लांटेशन की हरियाली देख वे गदगद हो गए और प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।

विधानसभा की उपक्रम समिति में वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धनेंद्र साहू, धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा एवं अन्य विधायकगण सर्वप्रथम औद्योगिक क्षेत्र उरला पहुंचे। धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने बताया कि ओधोगिक क्षेत्र में इस्पात भूमि की जिम्मेदारी है कि वह सड़क बिजली, सड़कों का रखरखाव, साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था करें। लेकिन रात्रि में अधिकांश ओद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। इसका लाभ चोर लुटेरे भी उठाते रहते हैं। उन्होंने स्वयं पूर्व में भी औद्योगिक क्षेत्रों का रात में भी जाकर देखा तो सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। इस्पात भूमि लिमिटेड को उन्होंने अनेक बार इस संबंध में अवगत भी कराया, लेकिन स्थिति जस की तस है। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की भी समुचित साफ सफाई न होने से लोगो को दिक्कत होती है। सबसे बड़ी एक और परेशानी है की औद्योगिक क्षेत्रों में आसपास के गांव के लोग आते जाते हैं, लेकिन कहीं भी चौक-चौराहों या उद्योगों के सामने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही कि किसी को प्यास लगे, तो उसे आसपास पानी मिल सके। इस ओर उद्योगों ओर इस्पात भूमि लिमिटेड को विशेष ध्यान देना होगा।

विधानसभा उपक्रम समिति के आकस्मिक दौरे के दौरान जब विधायको की समिति सांकरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट पहुंची और फैक्ट्री के अंदर का नजारा देखा तो सभी का मन गदगद हो गया। वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा तो हरियाली देखकर इतने प्रसन्न हुए कि मुक्तकंठ से फैक्ट्री की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहे। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जायसवाल निको स्टील प्लांट ने फैक्ट्री के अंदर जिस सुंदर तरीके से प्लांटेशन किया वह तारीफ के काबिल है। जरूरत है अन्य सभी उधोग इससे प्रेरणा लें और इसी तरह प्लांटेशन भी करें क्योकि पेड़ पौधे हैं तो ही हम हैं। मानव जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: