Friday, 20 August 2021

सिंगर रुचिका जांगिड का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

Advertisement

          
इन दिनों हरियाणवी गानों ने धूम मचाई हुई है. लोग हरियाणवी गानों को सुनना खूब पसंद कर रहे हैं. तभी तो गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. कुछ हरियाणवी गाने ऐसे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है. इस लिस्ट में इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर रुचिका जांगिड और के डी का गाना कोका कोला भी है जिसपर 400 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. एक बार फिर इनकी ये जोड़ी धमाल मचा रही है.

हाल ही में इन दोनों का नया गाना डरमी कूल रिलीज हुआ है. गाने में आपको पति पत्नी की नोकझोंक दिखाई देगी. फैंस को एक बार फिर दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. गाने को रिलीज हुए अभी दो ही हफ्ते हुए हैं और अब तक वीडियो पर 38 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 3,862,057 लाख बार देखा गया है.

गाने में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस गर्मी से बचने के लिए अपने पति से डरमी कूल पाउडर लाने की सिफारिश करती है. इसी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक दिखाई गई है. गाने में आपको रुचिका और के डी की जोड़ी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

रुचिका हरियाणवी लिबास के साथ ही बंगाली लुक में भी नजर आएंगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी रुचिका जांगिड ने कई सपरहिट गाने दिए है. जिसमें हिचकी, कोका कोला, बावलियो भरतार और मिलकी जैसे गाने शामिल हैं.

 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: