Advertisement |
नई दिल्ली
बीते 34 दिनों से जहां पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। वहीं, डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए। नए रेट के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसके बावजूद देश के कई शहरों जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में डीजल अभी भी 100 के पार बिक रहा है।
कच्चे तेल में गिरावट
कच्चे तेल में लगातार सुस्ती का दौर जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। गुरुवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.78 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.67 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ।
0 Comments: