Thursday, 26 August 2021

तालिबान हमें दिलाएगा कश्मीर', इमरान खान की पार्टी की नेता ने खोली पाकिस्तानी मंसूबों की पोल

Advertisement

 

इस्लामाबाद
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान इतना खुश क्यों है? इस सवाल का जवाब तो दुनिया पहले से जानती है, लेकिन पाकिस्तान ने भी सार्वजनिक रूप से कबूलना शुरू कर दिया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ की एक नेता ने टीवी पर कहा कि 'तालिबान पाकिस्तान को कश्मीर जीतने में' मदद करेगा। हालांकि, पाकिस्तानी टीवी एंकर ने पीटीआई नेता को टोकते हुए कहा कि उन्हें यह ख्वाब किसने दिखाया है? नीलम इरशाद शेख ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान कहा, ''तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशाअल्लाह हम हमारे साथ आकर हमें कश्मीर फतह करके देंगे।'' एंकर की ओर से टोके जाने पर नीलम ने कहा कि आप देखते नहीं है कि पाकिस्तान और इमरान खान की कितनी इज्जत हो रही है। उन्होंने आगे कहा, ''भारत ने हमारे जो टुकड़े किए हुए हैं, हम जुड़ जाएंगे इंशाअल्लाह। हमारी फौज के पास ताकत है, हमारी हुकूमत के पास ताकत है। तालिबान हमारा साथ दे रहा है, क्योंकि उनके साथ ज्यादती हुई तो पाकिस्तान ने उनका साथ दिया।'' 

बुधवार को ही पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को पाकिस्तान की जीत तो भारत की हार बताया है। असल में भारत के साथ कई सीधी जंग हार चुके पाकिस्तान आतंकवाद के छद्म युद्ध में भी परास्त हो रहा है। एफएटीएफ के कसे शिकंजे के बीच पाकिस्तान इस बात की आश लगाए बैठा है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करते हुए वह भारत में आतंकवाद बढ़ा सकता है।
Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: