Breaking
Loading...
Menu

Sunday, 29 August 2021

अधिकतम टीकाकरण की आवश्यकता वाले स्थानों पर बनाएं टीकाकरण केन्द्र

Advertisement

 


भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड टीकाकरण महाभियान के एक दिन पूर्व मंगलवार 24 अगस्त को दोपहर तक जिले में बनाएं जा रहे सभी टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी मंत्रालय स्थित एनआईसी कक्ष से जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण महाभियान की तैयारियों के संबंध में निर्देश दे रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि 25 और 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाभियान के टीकाकरण स्थानों को चिन्हित करने के साथ टीकाकरण केन्द्रों की दिये गये लक्ष्य की 20 प्रतिशत अधिक क्षमता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कई जिलों में टीकाकरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। इंदौर, देवास आदि में कोरोना टीके की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लगाई गई है। कुछ जिलों में कम उपलब्धी है। ऐसे जिले जो टीकाकरण में पिछड़ गये है। उन्हें पिछड़ने के कारणो को खोजना चाहिए और उन्हें दूर करके टीकाकरण करने में सफलता प्राप्त करना है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि एक बाईल से कोरोना के 10 डोज के स्थान पर 11 डोज लगाएं जा सकते है। इसको भी सुनिश्चित करने का प्रयास करें और अधिकतम डोज लगाएं। उन्होंने कोरोना टीका लगवाने के लिये वालिंटियर्स है। वालिंटियर्स को लक्षित व्यक्तियों की जानकारी दे ताकि वो उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर जहां नेटवर्क की दिक्कत है वहां पर एक विशेष रनर व्यक्ति रखे जो हर दो घण्टे में पेनड्राइव के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी विकासखण्ड पर ले जाएगा। विकासखण्ड पर यह आंकड़े ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किये जाएंगे। उन्होंने कहा है कि 25 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ऑनलाइन 25 अगस्त को ही दी जाएगी। समीक्षा बैठक में एम डी एनएचएम मती छवि भारद्वज, संचालक एनएचएम डॉ. संतोष शुक्ला और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: