Breaking
Loading...
Menu

Wednesday, 25 August 2021

किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए भारत तैयार: रावत

Advertisement

 



नई दिल्ली
अफगानिस्तान में तालिबान के राज से आतंकवाद को बढ़ावा मिलने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिका भी लगातार ISIS के पनपने की बात कह रहा है. दूसरी तरफ, भारत पर भी इसके असर का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने इस मसले पर एक अहम बयान दिया है.

सीडीएस रावत ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान से कोई भी गतिविधि होती है और उसका रास्ता भारत की तरफ आता है तो उससे वैसे ही निपटा जाएगा जैसा कि हम अपने देश में आतंकवाद से निपटते हैं.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के एक कार्यक्रम में सीडीएस बिपिन रावत पहुंचे थे. यहां उन्होंने अफगानिस्तान के हालात पर बात रखी. जनरल रावत ने कहा, ''जो कुछ भी हुआ है, इसकी उम्मीद की जा रही थी, सिर्फ टाइमलाइन में बदलाव हुआ है. भारत के नजरिए से, हमें अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का पूर्वानुमान था.''


जनरल रावत ने ये कहा कि ये कब्जा जितनी जल्दी हुआ है, वो चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा, ''टाइमलाइन ने हमें चौंकाया है क्योंकि हम लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि ये कुछ महीने बाद होगा.''

जनरल रावत ने ये भी कहा कि भारत को ये चिंता था कि अफगानिस्तान से आतंकी गतिविधियां कैसे भारत की तरफ आ सकती हैं, इसीलिए लगातार प्लानिंग हो रही थी और देश इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ''जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गतिविधि अफगानिस्तान से होती है और भारत की तरफ आती है तो उससे वैसे ही अंदाज में निपटा जाएगा जैसे आतंकवाद से निपटा जाता है.''

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के स्थापित होने से पाकिस्तान और आईएसआई काफी खुश नजर आ रहा है. लश्कर और जैश के आतंकी भी अफगानिस्तान से POK के टेरर कैम्प में लौट आए हैं. ये आतंकी तालिबान की मदद के लिए अफगानिस्तान गए थे.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों संगठनों के करीब 8 हजार से ज्यादा आतंकी तालिबान की मदद के लिए गए हुए थे और इनके सिर पर पाक की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ था. इन आतंकियों के पीओके लौटने से भारतीय सीमा पर भी आतंकी गतिविधियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: