Advertisement |
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दतिया जिले की इंदरगढ़ तहसील के ग्राम सुनारी (पाली) में बनाये गये राहत शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, शासन-प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। डॉ. मिश्रा ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिले के निवासियों को एक साथ दो आपदाओं का सामना करना पड़ा है। एक तरफ कोरोना संक्रमण है, तो दूसरी तरफ बाढ़ की विपदा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आमजन और बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। शासन-प्रशासन हर समय सभी की हर संभव मदद करने के लिये तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस विपदा के समय में उनसे जनता की सहायता के लिये जो भी संभव हो सका, उन्होंने वह सब किया है। फिर चाहे कोविड संक्रमण में अस्पतालों और वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल जानना हो या कोटरा में बाढ़ में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कराना हो। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर वे दूरभाष पर उनसे सम्पर्क करें।
राहत राशि के चेक प्रदान किये
डॉ. मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित 100 परिवारों को राहत सामग्री के साथ ही 13 परिवारों को 6-6 हजार रुपये की राहत राशि के चेक भी प्रदान किये। उन्होंने जिला प्रशासन को बाढ़ से प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सर्वे कार्य शीघ्र समाप्त कर नियमानुसार आवश्यक सहायता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
0 Comments: