Breaking
Loading...
Menu

Thursday, 5 August 2021

अन्‍न उत्‍सव में हितग्राहियों को ससम्‍मान उपलब्‍ध करायें खाद्यान्‍न - ऊर्जा मंत्री तोमर

Advertisement

 

भोपाल

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत आगामी 7 अगस्‍त को जिले में अन्‍न उत्‍सव के दौरान वितरित होने वाले खाद्यान्‍न गरीबों को शासन के निर्देशानुसार ससम्‍मान उपलब्‍ध कराया जाए। इस आशय के निर्देश ऊर्जा मंत्री तथा अशोक नगर जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने बुधवार को अन्‍न उत्‍सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक अशोकनगर जजपाल सिंह जज्‍जी, कलेक्‍टर अभय वर्मा,पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रभारी मंत्री तोमर ने निर्देश दिए कि अन्‍न उत्‍सव का आयोजन समारोहपूर्वक किया जाए। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्‍त 5 किलोग्राम प्रति हितग्राही के माध्‍यम से नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न का प्रदाय किया जाए। जिले की 237 शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों पर 7 अगस्‍त को जनप्रतिनिधिगणों द्वारा समारोह पूर्वक थैले में खाद्यान्‍न का वितरण हितग्राहियों को कराया जाए। जिले की प्रत्‍येक उचित मूल्‍य दुकानों पर टीवी सेट लगाये जाएं तथा प्रसारण की समुचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। आयोजन में जनप्रतिनिधि प्रबुद्धजन, समाजसेवी, सतर्कता समिति तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्‍यों की भागीदारी सुनिश्चित करायें। साथ ही दुकानों पर पोस्‍टर, बैनर, फ्लेक्‍स लगाये जाएं तथा दुकानों की रंगाई, पुताई एवं साफ सफाई कराई जाए।

शासकीय उचित मूल्‍य दुकान का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री तोमर ने बुधवार को अशोकनगर भ्रमण के दौरान जिला मुख्‍यालय पर 2 शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने आगामी 7 अगस्‍त को शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले अन्‍न उत्‍सव की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय प्राथमिक सहकारी उपभोक्‍ता भण्‍डार तथा डॉ. हेडगेवार प्राथमिक उपभोक्‍ता सहकारी भण्‍डार पहुँचकर अन्‍न उत्‍सव में वितरित होने वाले खाद्यान्‍न की गुणवत्‍ता को परखा। साथ ही उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने स्‍टॉक बोर्ड पर खाद्यान्‍न की उपलब्‍धता दर्शाने, अन्‍न उत्‍सव से संबंधित फ्लेक्‍स बोर्ड, टेंट एवं टीवी लगाये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया। इस अवसर पर लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव भी साथ थे।

प्रभारी मंत्री ने नाली की सफाई के लिए चलाया फावड़ा

मंत्री तोमर ने बुधवार को अशोकनगर का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान नागरिकों ने जिला मुख्‍यालय के दुबे लॉज के समीप कल्‍याण किराना गली में स्थित नाली का गंदा पानी बहने की शिकायत प्रभारी मंत्री से की। प्राप्‍त शिकायत पर उन्‍होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्‍वंय मौके पर जाकर नाली से बाहर बहने वाले गंदे पानी की निकासी न होने पर सख्‍त नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए सीएमओ नगरपालिका को मौके पर ही बुलवाया तथा निर्देशित किया कि इस तरह की गंदगी नही होना चाहिए। लोगों को वर्षा के दौरान इस तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्‍होंने स्‍वंय फावड़ा चलाकर नाली की सफाई की। इस दौरान नाली की फर्सी हटवाने में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी ने मदद की।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: