Friday, 20 August 2021

मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजनाओं का मुआयना करने अपर मुख्य सचिव और विशेष सचिव पहुंचे बेमेतरा

Advertisement

 

रायपुर
मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय सुराजी गांव योजना के अंतर्गत संचालित नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम की हकीकत जानने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिवसुब्रत साहू और विशेष सचिव डॉ. एस भारती दासन ने आज बेमेतरा जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के कई गौठानों में संचालित गतिविधियों एवं चारागाहों का मुआयना किया। महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनकी आय मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप वाली योजनाओं के मुआयना का यह सिलसिला अन्य जिलों में भी जारी रहेगा।

बेमेतरा जिले के ग्राम राखी स्थित गौठान के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिवसुब्रत साहू, विशेष सचिव एवं गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन सहित अन्य अधिकारियों को वहां की महिला समूह ने खुद से बनाई राखी बांधी और गौठान में ही स्थापित गोबर गैस संयंत्र की गैस से बनी चाय परोसकर उनका स्वागत किया। महिला समूह द्वारा अपनी आय मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्यौहारी सीजन के मौके पर राखी बनाने और बेचने के हुनर की अधिकारियों ने प्रशंसा की और इसके लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

अपर मुख्य सचिवसुब्रत साहू एवं विशेष सचिव डॉ. भारतीदासन से बात-चीत करते हुए समूह की महिलाओं ने कहा कि गौठान और गोधन न्याय योजना से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। गांव में रोजगार मिलने से उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। उनमें एक नया आत्मविश्वास जगा है।

अपर मुख्य सचिवसुब्रत साहू ने गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महिला समूहों को सहयोग एवं मार्गदर्शन देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को महिला समूहों की हर संभव मदद एवं स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि गौठान गांव में पशुधन के संरक्षण-संवर्धन के साथ-साथ उत्पादक केन्द्र बने, यही हम सब का प्रयास होना चाहिए। अपर मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव ने इस दौरान बेरला विकासखण्ड के ग्राम सोंढ़ स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल का भी मुआयना किया और विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव ने बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा, सांकरा, सोढ तथा साजा ब्लॉक के ग्राम राखी एवं ठेलका में बने गौठान, महिला समूह की आय मूलक गतिविधियों सहित चारागाह विकास का मुआयना किया। जैविक कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया और गुणवत्ता को भी परखा। डॉ. भारती दासन ने महिला समूहों को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, साबून, शैम्पू, फिनाईल व अगरबत्ती निर्माण जैसी गतिविधियों से जोड?े पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री स्थानीय बाजारों में हो सके, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: