Breaking
Loading...
Menu

Thursday, 5 August 2021

विकास की राह में पिछड़े वर्गो की उन्नति के लिए कार्य में संवेदनशीलता जरुरी

Advertisement

 

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल कहा की विकास की राह में पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करना जरुरी है। वंचित वर्गो को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आदि सभी मूलभूत सुविधाएं मिले , इसका विशेष ध्यान रखें। राज्यपाल पटेल आज अतिथि गृह तवा भवन होशंगाबाद में ग्रामीण विकास विभाग, जनजाति कार्य विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत संचालित पर्यटन सबंधित गतिविधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जमीनी स्तर पर वंचित वर्गों की समस्याओं को जाने और पूरी गंभीरता से उनका समाधान करें। यह जरुरी है कि मैदानी अधिकारी भी वंचित वर्गों के प्रति उदार रुख अपनाकर कार्य करें। जरुरत जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की है।

राज्यपाल पटेल को बैठक में कलेक्टर होशंगाबाद सिंह एवं बैतूल कलेक्टर बैस द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं निर्माण मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। क्षेत्र संचालक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एल. कृष्णमूर्ति द्वारा वन्य जीव संरक्षण और पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा जिले में जनजाति क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया गया।

बैठक में कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे.एस. कुशवाहा, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, कलेक्टर बैतूल अमनवीर सिंह बैस, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, पुलिस अधीक्षक बैतूल सुसिमाला प्रसाद, संचालक एसटीआर एल कृष्णमूर्ति, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम उपस्थित थे।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: