Breaking
Loading...
Menu

Thursday, 5 August 2021

बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सुविधा मुहैया कराएंगें - डॉ. मिश्रा

Advertisement

 

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा, बड़ौनकलां, हिनौतिया पहुँचकर हालातों का जायजा लिया। डॉ. मिश्रा ने सेना के हेलिकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने राहत केन्द्रों का भ्रमण करकिए गये प्रबंधों का अवलोकन किया। डॉ. मिश्रा ने ग्राम कोटरा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ग्राम गोराघाट में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण कर सभी माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना उन्होंने सभी आश्वस्त किया कि शासन प्रशासन उनके लिये हर संभव मदद मुहैया करायेगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बुधवार को गोराघाट पहुँचकर ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे पर सिंध नदी पर बने पुल पर आई दरार का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डॉ. मिश्रा ने ग्राम गोराघाट में ग्राम कोटरा के बाढ़ पीड़ितों को रखे जाने हेतु बनाये गए राहत शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को समुचित मूलभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ पीड़ितों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि उन्हें चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। शासन एवं प्रशासन आप लोगों के साथ है। हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। डॉ. मिश्रा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्यो में गति लाने के साथ बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन के भी निर्देश दिए।

गृह मंत्री ने ग्राम कोटरा में नाव में बैठक बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ पहुँचकर उनका कुशल क्षेम पूंछा और उन्हें ढांढ़स बंधाया इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्राम बड़ौनकलां, हिनौतिया में बाढ़ पीडितों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर राहत शिविर का भी अवलोकन किया। इस दौरान पूर्व विधायक भाण्ड़ेर डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: