Wednesday, 4 August 2021

राहुल गांधी ने की कमलनाथ से मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Advertisement

 राहुल गांधी ने की कमलनाथ से मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई| पहले तो अनुमान लगाए जा रहे थे की यह मुलाकात मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हो रही है| लेकिन फिर कमलनाथ ने बाद खुद साफ़ कर दिया की बैठक पंजाब सहित 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी व संगठन के मुद्दों पर हुयी है| बता दें की मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उपचुनाव के मामलों में नहीं पड़ते हैं। यह पूरी तरह से स्थानीय होता है।
कमलनाथ के इस बयान से यह भी साफ हो गया कि खंडवा सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर हाईकमान का दखल नहीं रहेगा। दरअसल, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई है। यादव पिछले कई दिनों से खंडवा लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय है। जबकि कमलनाथ ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। पिछले सप्ताह भी उप चुनाव को लेकर कमलनाथ ने बैठक बुलाई थी, इसमें अरुण यादव के शामिल नहीं होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। जबकि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक दिल्ली से भोपाल शामिल होने आए थे।
कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष की राहुल गांधी के साथ नाश्ते पर बैठक ने यह साबित कर दिया है कि बिना कांग्रेस के कोई भाजपा के खिलाफ फ्रंट नही बन सकता है। उन्होंने कहा कि दबाव की बात नहीं, आज जनता का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। देश का हर वर्ग पीड़ित है। किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी आर्थिक मंदी से चौपट हो गए हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ इस बैठक के बाद से ही दिल्ली प्रवास पर हैं।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: