Advertisement |
भोपाल
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के अमरकंटक भवन जोन-1 एमपी नगर स्थित मुख्यालय में 11 अगस्त बुधवार को प्रातः 10 बजे से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से आयोजित होने वाली यह कार्यशाला जल प्रदाय योजनाओं के प्रचालन और प्रबंधन पर आधारित रहेगी। कार्यशाला का शुभारंभ मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव करेंगे। कार्यशाला को एशिययन डेवलपमेंट बैंक के विषय विशेषज्ञ भी संबोधित करेंगे।
0 Comments: