Breaking
Loading...
Menu

Saturday, 21 August 2021

इंदौर एयरपोर्ट और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगा महाकाल का प्रसाद

Advertisement

 


उज्जैन
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। 12 ज्योतिर्लिगों में सर्वप्रमुख बाबा महाकाल का दर्शन और पूजन सुलभ बनाया जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के प्रसाद Mahakal Prasad की शुद्धता बढ़ाई गई है। इसके साथ ही प्रसाद के रूप में बांटे जानेवाले लड्डू मंदिर के अलावा अन्य जगहों पर भी वितरित करने की तैयारी की गई है। अब महाकाल Mahakal का महाप्रसाद भी सर्वसुलभ होगा।

 

महाकाल मंदिर Mahakal Mandir में हर साल लाखों शिवभक्त आते हैं। इन भक्तों को महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन की ओर से प्रसाद के रूप में लड्डू दिए जाते हैं। इन लड्डुओं का स्वाद तो लाजवाब है ही, देश भर में ये अपनी शुद्धता के लिए भी प्रसिद्ध हैं। अब तो महाकाल का यह प्रसाद फाइव स्टार रेटिंग पा चुका है। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI ) द्वारा लड्डू को फाइव स्टार हाईजीन रेटिंग दी गई है।


FSSAI की यह रेटिंग लड्डुओं की शुद्धता के लिए दी गई है। प्रसाद के लड्‌डुओं को महाकाल मंदिर समिति द्वारा ही तैयार कराया जाता है। घी से बननेवाले लड्‌डू की पैकिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है। अभी तक महाकाल मंदिर में ही प्रसाद वितरित किया जाता रहा है। अब अन्य जगहों पर भी भक्तों को महाकाल का प्रसाद मिल सकेगा।

महाकालेश्वर मंदिर के अलावा प्रसाद मुहैया कराने के लिए आउटलेट्स खोले जाएंगे। प्रसिद्ध पर्यटनों स्थलों पर महाकालेश्वर मंदिर का महाप्रसाद मिलेगा। प्रारंभिक तौर पर उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर प्रसाद का आउटलेट खोला जा रहा है. इसके साथ ही इंदौर एयरपोर्ट पर भी आउटलेट खोला जा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अधिकतम लोगों को प्रसाद सुलभ कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: