Advertisement |
रायपुर
केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना में आॅनलाईन आवेदन के लिए वेबसाइट ओपन कर दी गई है। मेघावी छात्र राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है। एनएसपी की जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट सीजीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी उपलब्ध करायी गई है। छात्र अधिक जानकारी के लिए एनएसपी के हेल्पलाईन नम्बर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृति योजना वर्ष 2015 से आॅनलाईन राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के द्वारा किया जा रहा है। आवेदन करने के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् विद्यार्थी पात्र होंगे। पालक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख रूपए या उससे कम होनी चाहिए। वर्ष 2021 के लिए नवीन एवं वर्ष 2016 से 2020 तक नवीनीकरण करने के लिए भी आवेदन करना होगा।
0 Comments: