Advertisement |
धनबाद
जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने ऑटो चालक के साथी राहुल की कुंडली खोज निकाली है। कुंडली बाहर आते ही सबसे पहली गाज पुलिसकर्मी पर गिरी है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। जज को टक्कर मारने से पहले ऑटो चालक लखन वर्मा के सहयोगी राहुल वर्मा ने हिल कॉलोनी से मोबाइल की चोरी की थी। 27 जुलाई की रात उसने रेलवे के आउट हाउस में रहने वाले पूर्णेंदु विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के तीन मोबाइल की चोरी की थी। पूर्णेंदु ने मामले की शिकायत अगले दिन धनबाद थाने को दी थी लेकिन थाना में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस मामले में गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद थाना के साक्षर सिपाही विजय यादव को सस्पेंड कर दिया। सीबीआई जांच में इस चोरी का खुलासा हुआ। दरअसल राहुल के मोबाइल सिम से खुलासा हुआ था कि उसने एक साल में दो दर्जन से अधिक मोबाइल सेट का प्रयोग किया है। सीबीआई ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकारा कि उसने अलग-अलग जगहों से मोबाइल की चोरी की थी। जब उसने बताया कि सुबह पांच बजे जज को टक्कर मारने से ठीक पहले उसने हिल कॉलोनी से मोबाइल चुराया था तो सीबीआई की टीम सत्यापन करने हिल कॉलोनी स्थित पूर्णेंदु की आउटहाउस पहुंची।
0 Comments: