Breaking
Loading...
Menu

Monday, 16 August 2021

EPFO अकाउंट में आयेगा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

Advertisement

 

नई दिल्ली
आपके अकाउंट में बहुत जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ब्याज का पैसा भेज सकते हैं. यह संकेत इसलिए लगाये जा रहे हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक ट्वीट के जवाब में EPFO ने लिखा था कि जल्द ही 6.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा आ जायेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से जानकारी दी गयी थी कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है. हम जल्द से जल्द पैसा आपके अकाउंट तक पहुंचायेंगे थोड़ा धैर्य रखिये.

EPFO में कर्मचारी पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं. पहले खबर थी कि यह पैसा 31 जुलाई को आ जायेगा लेकिन जब पैसा नहीं आया तो चर्चाएं और तेज हो गयी हालांकि EPFO ने बताया है कि हम अभी काम कर रहे हैं. इस प्रक्रिया में थोड़ा और वक्त लग सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO जल्द ही सब्सक्राइबर्स के अकाउंट्स में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट कर देगा.

आशंका इसलिए तेज है क्योंकि टि्वटर में एक सवाल के जवाब में EPFO ने बताया है कि जल्द ही पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा. सभी के अकाउंट में पैसा एक साथ आयेगा. इतने सारे अकाउंट हैं, किसी को भी ब्याज के पैसों का नुकसान नहीं होगा. इस ट्वीट में EPFO ने यह जानकारी नहीं दी है कि ब्याज का पैसा कब और कितने दिनों में आपके अकाउंट में आयेगा लेकिन चर्चा है कि इस महीने पैसा आपके अकाउंट में आ सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी थी.EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था जो कि पिछले सात साल के सबसे निचले स्तर की ब्याज दर है, कर्मचारी इंतजार में हैं कि कब उनके अकाउंट में यह पैसा आयेगा.

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: