Friday, 27 August 2021

ISIS-K ने जारी की काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर

Advertisement

 

नई दिल्ली  
काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि इस धमाके में उनका हाथ है। इतना ही नहीं इस्लामिक स्टेट ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें हमले को अंजाम देने वाला हमलावर नजर आ रहा है।

 रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि यह तस्वीर उसी हमलावर की है जिसने काबुल एयरपोर्ट पर धमाका किया। हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि शायद यह हमलावर लोगार प्रांत का रहे वाला है। आईएस ने इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि उसके इस हमले में अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों समेत कुल 160 लोगों की जानें गई और घायल हुए हैं।

सोशल मीडिया पर कई इंटरनेशनल पत्रकारों ने इस्लामिक स्टेट के इस हमालवर की तस्वीर पोस्ट की है। इतना ही नहीं आईएसकेपी ने कहा है कि यह जानलेवा हमला कराने में अफगानिस्तान के स्थानीय लोगों ने भी उसकी मदद की है।
Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: