Advertisement |
नई दिल्ली
पंजाब, राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच 'छत्तीस' के आंकड़े ने कांग्रेस के सियासी समीकरण को उलझा दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी टकराव के बीच कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात के लिए सभी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे।
गुरुवार की देर रात दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों के साथ राज्य के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने आवास पर एक बैठक की। हालांकि, इससे पहले खुद पुनिया ने कहा था कि सिर्फ भूपेश बघेल ही दिल्ली आएंगे और किसी विधायकों को नहीं बुलाया गया है। मगर बघेल के समर्थक कहे जाने वाले कई विधायक गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे हैं और कुछ विधायक शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच सकते हैं।
0 Comments: