Friday, 27 August 2021

राजधानी में NSG कमांडो ने की मॉक ड्रिल, 4 'आतंकियों' को ढेर किया

Advertisement

भोपाल
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में आतंकी घुस आए हैं। शुक्रवार सुबह भारत भवन में आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिली। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई, आतंकियों ने मौजूद लोगों को कब्जे में ले लिया। आतंकियों ने बम विस्फोट किया। इधर एनएसजी की टीम भी पहुंच गई और मशक्कत के बाद आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, यह मॉक ड्रिल (mok dril) का नजारा था। एनएसजी (NSG) की टीम ने कई जगहों पर यह मॉक ड्रिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भोपाल पुलिस का बल भी तैनात रहा। मॉक ड्रिल के लिए एनएसजी कमांडो के करीब 200 जवान गुरुवार को भोपाल पहुंचे। राजधानी के अलग-अलग संस्थानों में मॉक ड्रिल किया जाना है।


 हॉस्पिटल की 11 मंजिला बिल्डिंग में जवानों ने हेलीकाप्टर के सहारे इंट्री की। हेलीकाप्टर ने जवानों को रस्सी के सहारे छत पर उतारा। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 45 मिनट तक मॉक ड्रिल चली और जवानों ने डमी बने मरीजों को सुरक्षित निकाल दिया। 4 डमी आतंकवादियों को भी मार गिराया। हॉस्पिटल की बिल्डिंग में धमाके की आवाज आने और हेलीकाप्टर के आसपास मंडराने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआत में तो वे समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन जब मॉक ड्रिल की जानकारी मिली तो राहत की सांस ली। जवानों ने रस्सी के सहारे मरीजों को नीचे उतारा।

 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: