Advertisement |
भोपाल
कोरोना के चलते डेढ़ साल से रुकी प्रशिक्षण संबंधी अपनी मैदानी गतिविधियां
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर शुरू कर दी हैं। संघ ने
इस साल प्रशिक्षण के माध्यम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का
लक्ष्य रखा है। नवंबर 2019 के बाद पहली बार प्रदेशभर में आरएसएस के सात
दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगने शुरू हो गए हैं। इन दिनों संघ की ओर से
प्रशिक्षण के लिए मप्र के तीनों प्रांत मध्यभारत, मालवा और बुंदेलखंड में
प्राथमिक वर्ग लगाए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में महानगर के पांच जिलों का
कैंप एक साथ आयोजित किया गया है। जो कि शहर से लगे हुए रातीबड़ इलाके के
शारदा बिहार स्कूल में 26 अगस्त से जारी है। जिसका समापन एक सितंबर को
होगा।
इसके साथ ही 5 सितंबर से मध्यभारत प्रांत का प्रथम वर्ष का वर्ग आरएसएस की पहले साल की 21 दिन की ट्रेनिंग दतिया में शुरू होने जा रही है। जिसकी तैयारी के लिए पूरे भोपाल विभाग से स्वयंसेवकों को दो सितंबर को भोपाल बुलाया गया है। इस संबंध में स्वयंसेवकों की प्राथमिक ट्रेनिंग रविवार को बावड़िया कलां स्थित समाज सेवा न्यास में हुई है।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण संघ को अपने मैदानी प्रशिक्षण वर्ग पर रोक
लगानी पड़ी थी। सभी प्रशिक्षण वर्ग आॅनलाइन ही आयोजित किए जा रहे थे। इसके
साथ ही संघ की अन्य सभी गतिविधियां भी आॅनलाइन ही संचालित हो रही थीं।
0 Comments: