Advertisement |

जबलपुर
विशाखापट्टनम से चलकर जबलपुर रेल मंडल से होकर कटनी, दमोह, सागर होते हुए अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस 11 सितंबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को विशाखापट्टनम से चलकर अगले दिन दमोह स्टेशन में रात 2.15 बजे आकर दो मिनट बाद दमोह से रवाना होकर अमृतसर की ओर रवाना होगी। इस बारे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने तथा आने वाली हीराकुंड गाड़ी को स्पेशल ट्रेन नं 08503 नंबर से चलाया जा रहा है। यह गाड़ी विशाखापट्टनम से चलकर बिलासपुर में शाम 6.30 बजे आकर कटनी मुड़वारा में रात को 12.35 बजे आएगी और उसी रात 2.15 पर दमोह तथा रात 3.20 बजे सागर होते हुए नई दिल्ली मार्ग से अमृतसर जाएगी। वापसी में भी यह गाड़ी नंबर 08504 15 सितंबर से अमृतसर से प्रारंभ होकर दमोह मार्ग से विशाखापट्टनम जाएगी। यह हीराकुंड एक्सप्रेस नं 08504 अमृतसर से बुधवार, शनिवार तथा रविवार को रात 11.55 बजे चलकर सागर में अगले दिन शाम 6 बजे आएगी और दमोह में शाम 7.30 बजे आकर कटनी होते हुए बिलासपुर मार्ग से विशाखापट्टनम तक चलेगी। हीराकुंड एक्सप्रेस में 17 कोच रहेंगे, जिसमें एसी 2 टायर, एसी थ्री टायर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय साधारण कुर्सियां और सभी बर्थ एवं सीट आरक्षित रहेंगी।
0 Comments: