Saturday, 11 September 2021

दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 से पटरी पर

Advertisement

 

रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाआॅ एवं मांग को ध्यान में रखते हुये 08549/ 08550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है प्रारंभिक तिथि से आगामी सूचना तक परिचालन चालू रहेगा।

गाड़ी संख्या 08549 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 14 सितम्बर।से दुर्ग से 12.15 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रायपुर 13.43 बजे भाटापारा 14.45 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन बुधवार को 18.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08550 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 16 सितम्बर से जम्मूतवी से 04.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे पेंड्रा रोड, 08.00 बजे बिलासपुर, 08.53 भाटापारा, 09.55 रायपुर, 11.05 बजे दुर्ग पहुँचेगी।

इसी यह गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री, 07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 01 लगेज वाहन तथा 03 सामान्य सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशनों पर दिया गया हैं।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: