Advertisement |

भोपाल
टीका ही ऐसा ब्रम्हास्त्र है, जो हमें कोविड-19 से बचा सकता है। जिले की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के दोनों डोज के टीके लगवाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनाएँ, जिससे कोरोना महामारी से किसी को भी अपने प्रियजन को नहीं खोना पड़े। हमे सतर्क और सुरक्षित भी रहना है और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगाँव की सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज के टीके लगने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को कोरोना मुक्त बनाने के संकल्प और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लक्ष्य को पूरा करने में ग्वालियर जिले की मुरार व घाटीगाँव जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों सहित जिले की 204 ग्राम पंचायतों ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जिले की शेष 51 ग्राम पंचायतें भी जल्द ही प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगी। उन्होंने इस अवसर पर आग्रह किया कि जिस तरह प्रथम डोज की वैक्सीन लगाने में आप सबने प्रयास किए हैं उसी तरह दूसरा डोज भी लगवाएँ।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारे प्रयास ऐसे हों कि अब किसी भी घर का दीपक बुझने न पाए। मुरार एवं घाटीगाँव की सभी ग्राम पंचायतों सहित जिले की 204 ग्राम पंचायतों में निवासरत शतप्रतिशत आबादी को कोरोना के प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि जिले में कुल 255 ग्राम पंचायतें हैं। ग्वालियर बाल भवन में आयोजित हुए सम्मान समारोह में प्रभारी मंत्री सिलावट, ऊर्जा मंत्री तोमर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के प्रथम डोज के टीके लगाने में सफलता हासिल करने के लिए मुरार एवं घाटीगांव की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और विभिन्न विभागों के ग्रामस्तरीय कर्मचारियों सहित जिला प्रशासन, ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments: