Advertisement |

नई दिल्ली
तबरेज शम्सी और एडम मार्करम की धारदार गेंदबाजी और क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 18.1 ओवर में महज 103 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन कुशल परेरा(30) ने बनाए। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की तरफ से शम्सी और मार्करम ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। 104 रनों के लक्ष्य को टीम को ने महज 14.1 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 104 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही और रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। हेंड्रिक्स हालांकि लय में नजर नहीं आए 19 गेंदों का सामना करने के बाद 18 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए एडम मार्करम ने डिकॉक का भरपूर साथ निभाया और बिना कोई विकेट गिरे टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मार्करम 21 और विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक 58 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से इकौलता विकेट हसरंगा ने अपने नाम किया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और चांडीमल महज 5 रन बनाकर एनरिज नॉर्टजे की गेंद केशव महाराज को कैच थमा बैठे। दूसरे विकेट के लिए कुशल परेरा और राजपक्षा ने 28 रन जोड़े, लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज मार्करम ने गेंद से कमाल दिखाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। तबरेज शम्सी ने इसके बाद धनजय डिसिल्वा को चलता किया। कप्तान शनाका भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्करम और शम्सी ने तीन-तीन विकेट झटके।
0 Comments: