Saturday, 18 September 2021

ऋषिपुरम फेस 2 में महाआरती का भव्य आयोजन रहवासियों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

Advertisement


ऋषिपुरम फेस 2 श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा आज महाआरती का भव्य आयोजन रखा गया जिसमें सभी रहवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया श्री गणेश जी महाराज के लिए 56 भोग से भी ज्यादा प्रसादी का भोग लगाया गया, समस्त रहवासियों ने अपने अपने घर से अनेक स्वादिष्ट व्यजंन बनाकर बप्पा को भोग लगाया,


 

आरती में महासमिति के बड़े भाईसाब रमन तिवारी जी, सोहन सिंह जी भाईसाब , नितेश शर्मा जी अतुल नायक, जी व ऋषिपुरम फेस 2 आदरणीय ऐ के भट्टाचार्य, मनोज श्रीवास्तव, अशोक गोयल, अध्यक्ष कमलेश वर्मा, उपाध्यक्ष प्रवित्र कुमार विश्वास, कोषाध्यक्ष योगेश साहू सहित गणेश उत्सव समिति के सभी युवा साथी राहुल, निखिल, अमन, सूरज , रमेश, पवन, वंश, लोकेश, हार्दिक, मनन, अविनाश, कपिल, अंकित व महिला भजन मंडली के सभी माताओं बहनों ने खूबसूरत दिये-थालियां सजाकर बड़े धूमधाम से महाआरती की ततपश्चात अवधपुरी महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा रहवासियों का स्वागत सम्मान किया गया,


 

रहवासी समिति द्वारा भी आये हुये अतिथियों का सम्मान किया गया । समिति आप सभी का आभार प्रकट करती है ।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: