Breaking
Loading...
Menu

Wednesday, 15 September 2021

वैक्सीन के प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने टीकाकरण महाअभियान 3.0

Advertisement


भोपाल

प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने और वैक्सीन की प्रथम डोज से वंचित पात्र लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करनने टीकाकरण महाअभियान 3.0 चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितंबर को तीसरा टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सभी वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रदेश में 26 सितंबर तक वैक्सीन के प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी तैयारियाँ की जा रही हैं।

जिलेवार निर्धारित किया लक्ष्य

संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 में पहले दिन 32 लाख 90 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एनएचएम संचालक (टीकाकरण) द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 में धार जिले को 2 लाख, इंदौर को एक लाख 65 हजार, सतना को एक लाख 45 हजार, उज्जैन एक लाख 43 हजार, भोपाल एक लाख 21 हजार, सागर एक लाख 19 हजार 700, छिंदवाडा एक लाख 4 हजार 700, रीवा एक लाख, खरगोन 96 हजार 300, ग्वालियर 94 हजार 300, भिंड 88 हजार, शिवपुरी 84 हजार 400, मुरैना 83 हजार 100, विदिशा 77 हजार, देवास 75 हजार, मंदसौर 69 हजार 900, बालाघाट 66 हजार, बैतूल 66 हजार, छतरपुर 65 हजार 900, रायसेन 65 हजार 300, राजगढ़ 64 हजार 300, बड़वानी 62 हजार 100, सिवनी 61 हजार 900, जबलपुर 60 हजार, सिंगरौली 56 हजार 100, सीधी 55 हजार 700, टीकमगढ़ 55 हजार 600, कटनी 55 हजार, रतलाम 55 हजार, खंडवा 52 हजार 700, शहडोल 49 हजार 600, होशंगाबाद 48 हजार 100, सीहोर 47 हजार 500, दमोह 44 हजार, नरसिंहपुर 42 हजार, पन्ना 41 हजार 600, मंडला 38 हजार 500, गुना 36 हजार 700, बुरहानपुर 34 हजार 100, झाबुआ 32 हजार 300, अशोकनगर 31 हजार 600, अलीराजपुर 29 हजार, दतिया 28 हजार 100, शाजापुर 27 हजार 600, डिंडौरी 25 हजार 700, उमरिया 24 हजार 700, हरदा 22 हजार, श्योपुर 22 हजार, नीमच 22 हजार, अनूपपुर 20 हजार और आगर जिले के लिये लगभग 15 हजार का लक्ष्य दिया गया है।

एनएचएम संचालक (टीकाकरण) ने बताया कि अब तक एक दिन में सवार्धिक 28 लाख 50 हजार कोविड-19 टीके लगाने का रिकॉर्ड है। टीकाकरण महाअभियान 3.0 में 32 लाख 90 हजार टीके लगाने का नया रिकॉर्ड होगा।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: