Breaking
Loading...
Menu

Tuesday, 7 September 2021

किसान महापंचायत से पहले किले में तब्दील करनाल, लाठीचार्ज पर हुआ था बवाल, इंटरनेट बंद, 40 कंपनियां तैनात

Advertisement

 

करनाल
केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आज हरियाणा में किसानों का महापंचायत है। इसे देखते हुए सुरक्ष व्यवस्था सख्त कर दी गई है। करनाल जिले को किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। करनाल के एसपी राम पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसान महापंचायत शांति से हो और आपसी बातचीत से विवाद का समाधान हो। हमने कल इस मामले में किसान नेताओं से बात की थी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि किसान महापंचायत के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 40 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बिना रूकावट सार्वजनिक गतिविधियां चलने की बात कही।

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अब जगह-जगह किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं। किसानों ने हरियाणा के करनाल में 7 सितंबर को महापंचायत बुलाई है। हालांकि, इससे पहले ही करनाल और उसके आस-पास के चार जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12:30 बजे से लेकर मंगलवार आधी रात तक बंद रहेंगी।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: