Thursday, 23 September 2021

इंदौर में 48 घंटे के अंदर मिले 10 पॉजिटिव

Advertisement

 

इंदौर

हाल ही में एक माह के भीतर जिले में पांच बार कोरोना मरीजों की संख्या 0 होने के बाद 48 घंटे में ही 10 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक्टिव मरीज 23 हो गए हैं। इससे एक बार फिर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं। इनमें से 5 को कोविड केयर सेंटर भर्ती किया गया है जबकि सभी की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य टीमों का अनुमान है कि इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री होने का अनुमान है। चूंकि आने वाले दिनों में त्यौहार हैं, इसके मद्देजनर कसावट की जा रही है।

दो दिन पहले प्रशासन ने फिर संख्या 0 आने पर राहत ली थी लेकिन अब स्थिति फिर बदल गई है। वैसे इन दिनों रोज विभिन्न फीवर क्लिनिकों व प्राइवेट अस्पतालों में करीब 8500 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि इनमें अधिकांश सामान्य वायरल, बुखार आदि के होते हैं, फिर भी सैंपलिंग पर ज्यादा जोर दिया गया है। अब जो नए पॉजिटिव मिल रहे हैं वे सभी ए सिम्टोमैटिक मिल रहे है, उन्हें एहतियात बतौर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। दरअसल, शहर में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि दूसरे डोज का 48 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। इसके चलते जो नए पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनमें ट्रेवल हिस्ट्र ही मुुख्य रूप से देखी जा रही है। उसमें भी सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को लेकर खास नजर है क्योंकि एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया जाता है और कुछेक बार पॉजिटिव भी सामने आए जिन्हें रोककर कोविड केयर सेंटर भेजा गया। रेलवे यात्रा को लेकर भी कसावट है लेकिन सड़क मार्ग को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। केरल, महाराष्ट्र से ट्रेवल कर आए लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य टीमें नए पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनकी हिस्ट्री जुटाएगी तथा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: