Advertisement |
नई दिल्ली
अगर आप भी बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा या नागालैंड जैसे इलाके के रहने वाले हैं और कामकाज या जॉब आदि के सिलसिले में दिल्ली की यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेल ने डिब्रूगढ़ राजधानी को हफ्ते में 5 दिन चलाने का फैसला किया है। भारतीय रेल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी नया टाइम टेबल के लागू होने के बाद हफ्ते में एक दिन की जगह 5 दिन चलाई जाएगी।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने रेलगाड़ी संख्या 20503/02504 डिब्रुगढ-नई दिल्ली-डिब्रुगढ साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस को नया टाइम टेबल प्रभावी होने की तिथि से सप्ताह में एक दिन के स्थान पर 05 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
एक और ट्रेन को विस्तार
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नया टाइम टेबल प्रभावी होने के
तिथि से रेलगाड़ी संख्या 54769/54770 तिलक ब्रिज-रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर
को भिवानी तक/से तथा 54423/54424 दिल्ली जं0-भिवानी-दिल्ली जं पैसेंजर
रेलगाड़ी को हिसार तक/से चलाने का निर्णय लिया है।
फेस्टिव सीजन की व्यवस्था
त्योहार के दिनों के लिए यात्रा करने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना
मुश्किल है। सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की ट्रेन में है। दशहरा, दिवाली
और छठ पूजा के समय पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में बर्थ
खाली नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे की तरफ से कुछ
विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है और आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनें
घोषित की जा सकती हैं।
भारतीय रेल इन दिनों 261
गणपति स्पेशल ट्रेन चला रही है। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को मिली जानकारी के
मुताबिक सेंट्रल रेलवे 201 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है, जबकि
पश्चिम रेलवे 42 गणपति स्टेशन ट्रेन चलाने जा रही है। इसके साथ ही कोंकण
रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) भी 18 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
भारतीय रेल की गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है और यह 20 सितंबर
2021 तक चलाई जा रही है। भारतीय रेल ने कहा है कि यह पूरी तरह आरक्षित
ट्रेन है जिनका स्पेशल किराया रखा गया है।
0 Comments: