Advertisement |
लंदन
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट
ने कहा है कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिए तैयार
है। रूट ने कोहली के बल्ले को खामोश रखने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में विश्व स्तरीय गेंदबाज आर
अश्विन को शामिल किया जा सकता है। भारत ने लॉडर्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों
की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में
एक पारी और 76 रन से जीत दर्ज करके वापसी की। रूट ने वर्चुअल प्रेस
कॉन्फ्रेंस में कहा , 'विराट कोहली की कप्तानी में भारत जैसी विश्व स्तरीय
टीम दमदार वापसी की कोशिश करेगी। ऐसे में हमें आत्ममुग्धता से बचना है।
हमने अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है। श्रृंखला में बराबरी ही की है।' कोहली
ने पहले तीन टेस्ट में अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा लेकिन अब
ओवल टेस्ट में इस अनुभवी ऑफ स्पिनर को उतारने की मांग तेज हो रही है। रूट
ने कहा , 'उनका (अश्विन) रेकॉर्ड खुद बोलता है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी
हैं। हमने उन्हें हमारे खिलाफ रन बनाते और विकेट लेते देखा है। हमें पता है
कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकते हैं।'
0 Comments: