Breaking
Loading...
Menu

Wednesday, 29 September 2021

अफगानिस्तान हार पर बवाल, कमेटी के सामने पेश हुए अमेरिकी सेना प्रमुख, बाइडेन पर फोड़ा ठीकरा!

Advertisement

 

वॉशिंगटन
अफगानिस्तान में हार के बाद अमेरिका में बवाल मचा हुआ है और अब अमेरिकी कांग्रेस में अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने सिलसिलेवार तरीके से अफगानिस्तान हार की वजहें बताई हैं। शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध को "रणनीतिक विफलता" कहा है और मंगलवार को अमेरिकी संसद कांग्रेस की सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी के सामने स्वीकार किया है कि, वो अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को नहीं लाना चाहते थे। शीर्ष सैन्य अधिकारी ने क्या कहा? अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी मार्के मिले ने देश की संसद कांग्रेस के सामने अफगानिस्तान में अमेरिका की हार से लेकर तमाम स्थितियों के बारे में अपनी बात रखी है।

 जिसमें सबसे अहम बात ये थी, कि उन्होंने माना है कि अफगानिस्तान में पिछले 20 सालों में अमेरिका ने रणनीतिक गलतियां की हैं और वो चाहते थे कि युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिक एक साथ बाहर नहीं निकले। बल्कि, वो अफगानिस्तान में अभी सैनिकों को रखने के पक्ष में थे। मार्क मिले के इस बयान के बाद अमेरिका की राजनीति में उबाल आ गया है। क्योंकि, अब रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि जनरल मार्क मिले के बयान के बाद ये साबित हो गया है कि जो बाइडेन ने देश के सामने अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को बाहर निकालने पर झूठ बोला है। दरअसल, बाइडेन ने पिछले महीने इस बात से इनकार कर दिया था, कि सेना की तरफ से उन्हें अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को एक साथ नहीं निकालने की अपील की गई है। 

मार्क मिले ने बाइडेन को दी थी सलाह हालांकि, अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी मार्क मिले ने यह बताने से इनकार कर दिया, कि उन्होंने जो बाइडेन को क्या सलाह दी थी। आपको बता दें कि, जब बाइडेन इने अमेरिका की सत्ता संभाली थी तो उन्होंने अमेरिका और तालिबान के बीच हुई डील पर फिर से विचार किया था। ट्रम्प प्रशासन ने तालिबान के साथ मई 2021 तक अमेरिकी सेना की उपस्थिति को शून्य करने के लिए एक समझौते का पालन किया था, जो अक्टूबर 2001 में शुरू हुए अमेरिकी युद्ध को समाप्त कर रहा था। और उस वक्त मार्क मिले ने जो बाइडेन से कहा था कि वो अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को एक साथ बाहर नहीं निकाले। मार्क मिले के साथ गवाही देते हुए, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी बाइडेन को दी गई अपनी सलाह के बारे में बताने से इनकार कर दिया। 'अमेरिका की रणनीतिक नाकामी' मार्क मिले ने कांग्रेस की सीनेट कमेटी के सामने पेश होने के बाद कई बड़े बयान दिए हैं। 

लेकिन, सबसे चौंकाने वाली बात ये थी, कि उन्होंने कहा है कि बाइडेन को जो सलाह उन्होंने दी थी, वो उनकी व्यक्तिगत राय थी। मार्क मिले ने कमेटी के सामने पेश होने के बाद कहा कि, उन्हें लग रहा था कि काबुल में कम से कम 2500 अमेरिकी सैनिकों की तैनाती बनी रहनी चाहिए थी, ताकि अफगानिस्तान की सरकार को सुरक्षा दी जा सके और तालिबान राज को वापस आने से रोका जा सके। आपको बता दें कि, अमेरिकी खुफिया आंकलन को धता बताते हुए तालिबान ने कुछ ही महीने ने काबुल पर कब्जा कर लिया, वो भी अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के बाद भी। राजधानी काबुल पर कब्जा करने के लिए तो तालिबान को एक गोली तक नहीं चलानी पड़ी। 'सैनिकों को बनाए रखने की सिफारिश' जनरल फ्रैंक मैकेंजी, जो अमेरिकी सेना के मध्य कमान के प्रमुख के रूप में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की देखरेख कर रहे थे, उन्होंने कहा है कि, वो जनरल मार्क मिले के विचार से सहमत थे कि अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को एक साथ नहीं निकाला जाना चाहिए और कम से कम काबुल की सरकार को बचाने के लिए कुछ सैनिकों को वहां रखा जाना चाहिए। मैकेंजी ने कहा कि, "मैंने सिफारिश की थी कि हम अफगानिस्तान में कम से कम 2,500 सैनिकों को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि, मैंने 2020 के की शुरुआत में भी सिफारिश की थी कि हम उस समय कम से कम 4,500 सैनिकों को बनाए रखें। लेकिन, उन्होंने कहा कि, ये मेरे व्यक्तिगत विचार थे।" उन्होंने कहा कि, ''मेरा मानना था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने के साथ ही सरकार गिर जाएगी''।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: