Wednesday, 8 September 2021

मतांतरण के मामले में बीजेपी ने घेरा थाना, एकतरफा कार्रवाई किए जाने की निंदा

Advertisement

 

रायपुर
मतांतरण के मामले में एकतरफा कार्रवाई से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ने बैठक कर पहले शिकायत किए जाने के बावजूद मतांतरण मुद्दे में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई किए जाने की निंदा की है। इस दमनात्मक कार्रवाई करने वाली सरकार के विरुद्ध बैठक कर क्रमबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की।

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाने पहुंचे। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने लिखित में शिकायत दी है। मतांतरण करने वाले लोगों व खुलेआम मतांतरण की बात कहने वाले व संविधान की प्रतियां जलाने की बात कहने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के लिए बुधवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया है।

यदि उनके खिलाफ मामले दर्ज नहीं होते हैं तो भाजपा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेगी और उसके पश्चात पुन: आकर अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया जाएगा। थाने के घेराव में भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, अशोक पांडेय, मीनल चौबे, सत्यम दुबा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

पुरानी बस्ती इलाके में प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पादरी एवं उनके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग भारत रक्षा मंच ने की है। गिरफ्तारी न किए जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री शिबू शुक्ला, संगठन मंत्री मंजूल मयंक श्रीवास्तव शामिल हैें।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: