Wednesday, 8 September 2021

टीम इंडिया की इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की तारीफ, बोले- उन्हें पता है कि वापसी कैसे करनी है

Advertisement

लंदन
इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने चौथे टेस्ट में पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बावजूद जीत दर्ज करने के लिए विराट कोहली की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम को पता है कि वापसी कैसे करनी है। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 157 रनों से जीत दर्ज की। सिल्वरवुड ने कहा कि 200 रन के आसपास की बढ़त हासिल करके वे भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते थे। 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा कि, 'हम सच्चाई बयां करें तो मैं और अधिक बढ़त हासिल करना पसंद करता, इससे हमें भारतीयों पर दबाव बनाने का मौका मिलता।' उन्होंने कहा कि, 'हम ऐसा करने में नाकाम रहे और ड्रेसिंग रूम में हमने आपस में इस बारे में बात की।' सिल्वरवुड ने कहा कि, 'उन पर शायद 190 रन से अधिक की बढ़त बनाना शानदार रहता। इससे काफी दबाव पड़ता, लेकिन एक बार फिर भारतीयों को श्रेय जाता है, उन्हें पता है कि वापसी कैसे करनी है।' बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा जबकि ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने भी अर्धशतक जड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड ने अंतिम दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 77 रन से की लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से उसका बल्लेबाजी क्रम ढह गया और पूरी मात्र 210 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत यह मैच 157 रनों से जीत गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 10 सितम्बर से खेला जाएगा।

 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: