Breaking
Loading...
Menu

Monday, 20 September 2021

अनुपम खेर को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने किया सम्मानित

Advertisement

 


नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है। अनुपम खेर को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। फ्लोरिडा स्थित विश्वविद्यालय ने शनिवार (19 सितंबर) को यहां एक विशेष कार्यक्रम में 66 वर्षीय अभिनेता अनुपम खेपर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि दी है। अनुपम खेर ने इस डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने के बाद पीटीआई को कहा, "मैं इस डॉक्टरेट की उपाधि लेकर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्थान होगा और हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा। डॉक्टरेट मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।''
 
जब अमेरिका के हिंदू यूनिवर्सिटी अनुपम खेर से सम्मान के लिए संपर्क किया तो ने अभिनेता ने कहा कि वह पुरस्कार स्वीकार करना चाहते हैं। अनुपम खेर ने कहा, ''सबसे पहले, शिक्षा के क्षेत्र में लोग यहां जिस तरह का काम कर रहे हैं, खासकर हिंदू धर्म की शिक्षाएं जिन्हें मैं मानता हूं और जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं, मैंने सोचा कि यह एक सम्मान था जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए।''
 
अनुपम खेर फिलहाल अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसको लेकर अनुपम खेर ने अमेरिका के कई शहरों की यात्रा पर हैं। अनुपम खेर अपने फैंस से भी लगातार बात करते रहते हैं। अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें शो में काम करके अच्छा लग रहाी है। इस शो में काम करने का मेडिकल एक्सपीरियंस भी रहा। अनुपम खेर भारत वापस आने बाद वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग शुरू करेंगे।

अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने कोई आइडिया नहीं था कि 'जिंदगी का सफर' शो कैसे चलेगा। शो का मैसेज लोगों तक ये पहुंचाने का है कि महामारी के बाद सब ठीक हो जाएगा। अनुपम खेर ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रहा था। तो मैंने उन्हें अपनी जीवन कहानी सुनाई, उनके साथ 'अंताक्षरी' खेली। मैं उन्हें अपने बचपन के दिनों के बारे में बताते हुए सबसे ज्यादा खुद का मजाक उड़ा रहा था। यह मूल रूप से एक अच्छा अनुभव था।''

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: