Advertisement |
नई दिल्ली
अफगानिस्तान क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी 19
सितंबर शुरू होने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 दूसरे
हाफ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआएच) कैंप में शामिल हो गए हैं। राशिद और
नबी दोनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं और फिलहाल वे क्वारंटीन
में हैं। सूत्रों का कहना है कि एसआरएच मैनेजमेंट हर समय दोनों खिलाड़ियों
के परिवार का विशेष ख्याल रखेगा। अफगानिस्तान में इन दिनों जारी राजनीतिक
उठा पटक के बीच इन दोनों खिलाड़ियों का माइंड फ्री होना बहुत जरूरी है और
ऐसे में इन्हें ऐसा ही माहौल दिया जाएगा।
0 Comments: