Tuesday, 7 September 2021

मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, कुछ मिनटों में ही बिकवाली हावी

Advertisement

 नई दिल्ली 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तो मामूली बढ़त के साथ हुई लेकिन कुछ देर में ही बिकवाली हावी हो गई। इसके बाद गिरावट के साथ सेंसेक्स 58,200 अंक के स्तर पर आ गया तो निफ्टी भी 17,300 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स पर एक्सिस बैंक, सनफार्मा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई, एसबीआई के अलावा, टेक महिंद्रा, एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, जिन शेयरों में मामूली तेजी रही उनमें एशियन पेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचयूएल, नेस्ले और टाइटन शामिल हैं।

सोमवार को शेयर बाजार का हाल: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.96 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,296.91 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 58,515.85 अंक की रिकार्ड ऊंचाई तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.20 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड 17,377.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,429.55 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था

 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: