Friday, 3 September 2021

विराट कोहली ने अपने नाम किया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

  नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज कर लिया है। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में विराट ने जैसे ही 17.6 ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। विराट ने महज 490 पारियों में 23,000 रनों का आंकड़ा छुआ है, इससे पहले सबसे तेज 23,000 इंटरनेशनल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 522 पारियों में ऐसा किया था। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 544 पारियों में यह कारनामा किया था। चौथे नंबर पर 551 पारियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल-राउंडर जैक्स कालिस हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 568 पारियों में यह कारनामा किया था। विराट कोहली की बात करें तो उनके खाते में 12,169 वनडे, 3159 टी20 इंटरनेशनल और 7671 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं। विराट अभी तक 27 टेस्ट, 43 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उनके बाद कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) का नंबर है। कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं। 32 साल के कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: