Thursday, 23 September 2021

पोर्नोग्राफी केस में अब नहीं होगी गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी, लेकिन एक्ट्रेस जांच में सहयोग करें

Advertisement

 


एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब उनका नाम पोर्नोग्राफी मामले में आया है। ये वही मामला है जिसमें राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में गहना को सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्हें केस से जुड़ी जांच में सहयोग करने की हिदायत दी गई है। इस बीच गहना ने राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने पर उनके लिए सोशल मीडिया वेलकम मैसेज भी पोस्ट किया और उन्हें बहादुर बताया। गहना वशिष्ठ के वकील अजीत वाघ ने बेंच को बताया कि अभियोजन पक्ष ने कहा था कि गहना को अरेस्ट करने की जरूरत है क्योंकि एक पोर्न रैकेट का पता लगाना था। उन्होंने यह भी कहा कि पहली एफआईआर एक टिप पर आधारित थी और यास्मीन को पकड़ लिया गया था। गहना 133 दिन हिरासत में रहीं हैं। पहली एफआईआर में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। और बाकी मटेरियल समान है। गौरतलब है कि गहना के खिलाफ पोर्न कंटेंट बनाने और कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए कुल तीन एफआईआरदर्ज हैं। उन्हें दो एफआईआर में जमानत हासिल कर ली है और जुलाई में मुंबई पुलिस ने तीसरी एफआईआर दर्ज की थी।

सप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया कि उसे तीसरी एफआईआर के लिए गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए और उसे चल रही जांच में सहयोग करना चाहिए और जब भी आवश्यकता हो उपस्थित होना चाहिए। शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगा दी, जिसमें इस महीने की शुरूआत में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: