Advertisement |
नई दिल्ली
आज सुबह से ही इस बात पर लगातार चर्चाएं हो रही थीं कि भारतीय टीम के
मौजूदा कप्तान विराट कोहली अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान
में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी
पद से हट जाएंगे और उनकी जगह लिमिटेड ओवरों में टीम के उप-कप्तान रोहित
शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने
इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी सभी खबरें
बकबास हैं और फिलहाल टीम स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच
रही है। 'क्रिकबज' के हवाले से जय शाह ने कहा कि, 'हमने ऐसा कोई प्रस्ताव
नहीं रखा है और विराट कोहली की कप्तानी में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।'
शाह ने यहां बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के उस बयान पर सहमति जताई,
जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट की जगह रोहित
को कप्तानी देने की खबरें बकबास हैं। हम इस बात को अच्छे तरीके से समझते
हैं कि ऐसा प्रस्ताव भारतीय टीम के हित में नहीं है और वह भी तब जब टीम
टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रही है।'
0 Comments: